Add To collaction

कुछ यादों की डायरी : मार्च 2021

मार्च तो बस यूं ही चला आया, साथ में बसंत को भी लिए आना ही था। मगर मुझे क्या पतझड़ हो या सावन हम तो गीत विरहा के गाते हैं.. मतलब थे यार! हां वही.. लिखते थे मतलब! ऐसे कौन दिल विल नहीं टूटा था वो बस एक दिन एनविल पर रखकर भूल गया था, फिर किसी ने हथौड़ा बजा दिया और क्या... मतलब सच में और नहीं तो क्या..!

फ़ोन हमारा बुरी तरह से टूट चुका था, नया फोन खरीदने की धुंआधार लालसा थी मगर जेबे ना केवल खाली बल्कि फटी पुरानी भी नजर आ रही थी, ऐसे में भी कुछ अलग लिखने का भूत चढ़ा और हमने लीक से हटकर हॉरर में नया करने की कोशिश की, प्लॉट पहले ही बना लिया था फिर लिखना शुरू किया... विस्तार : सीक्रेट ऑफ द डार्कनेस..., फिर तो खुद का बर्बर और भयानक रूप देखा, इतना खतरनाक सीन्स लिख दिए की खुद को ही यकीन नहीं हुआ..! मगर फिर फ़ोन रो रो के विनती करने लगा "बस करो ददा अब तो रहम करो, हमसे न हो पाएगा!" बिचारे का डिस्प्ले तो ऐसे ही फूट गया था फिर क्या बंद हो गया लिखना और हमारा बैंड बज गया, सोचा एक दो दिन बाद फिर से स्टार्ट करूंगा पर....का करूं..? हमसे होता ही नहीं है, कहानी 24 वे पार्ट पर जाकर अटक गई, कभी कभी जाकर ये जाहिर कर दिया करता था कि अभी गुजरा नहीं हूं मगर उन्होंने मान लिया था कि लड़का किसी काम का रहा नहीं अब...! पहले से 24वे पार्ट तक लगातार लिखे, रिस्पॉन्स का फिक्र किए बिना लिखे, मिले न मिले अलग बात है पर... 'जाये दा इहे बतिया करेब ता रो देबा..! एतना दुःख बा कि का बताई..!' किसी ने हमरी खोज ख़बर तक न ली, ये दुख अलग लेवल का था मगर दुखी तो हम थे नहीं, हां कभी कोई पोएम पोस्ट करते तो कोई कोई पूछ लेता विस्तार कब आएगा, अब मुझे क्या पता..! एक तो मेरी कहानी का नाम अजीबोगरीब, कहानी के पात्र अजीब, कहानी गरीबों की अजीब...! फिर सोचते सोचते महीना बीतने को आ गया ये आलसी मन और फोन दोनो ही लिखने के लिए बिल्कुल तैयार न थे..! बाकी जीवनभर के सियापे यूं ही अनवरत चलते रहे मानो समय की धारा भी इन सियापो का अनुग्रहण करती हुई बह रही हो..! बाकी मार्च में नमक मिर्च का क्या ही महत्व जानो.. रजाई लपेट कर सोना कम होता जा रहा था.. फिर भी... कोशिश थी की कहानी जल्दी खत्म करूं...! आगे जो होना था वो तो अगले महीने में हुआ, वही बताऊंगा....!

#इंतेजार


राधे राधे 🙏


#डायरी

   7
4 Comments

अफसाना

20-Dec-2021 10:17 PM

Ye vistar apki profile par mil jayegi..

Reply

Ji bilkul 🤗

Reply

Inayat

20-Dec-2021 08:18 PM

Good, vistar ne sab vistar se kr diya...🙄

Reply

Haa 🤣🤣🙈

Reply